राज्यस्तरीय पुलिस हाॅकी प्रतियोगिता 25 जून से अजमेर में

अजमेर, 19 जून। अन्तर रेंज (राज्यस्तरीय) पुलिस हाॅकी प्रतियोगिता आगामी 25 से 27 जून तक अजमेर में आयोजित होगी।
उप पुलिस महानिरीक्षक एवं अजमेर पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र सिंह चैधरी ने इस प्रतियोगिता के आयोजन हेतु आठ समितियों का गठन किया है। आयोजन समिति में पुलिस महानिरीक्षक सहित अजमेर रेंज के चारों जिलों अजमेर, भीलवाड़ा, नागौर व टोंक के पुलिस अधीक्षक है। इसके अतिरिक्त तकनीकी समिति, आवास, भोजन एवं परिवहन समिति, मेडिकल समिति, गाउन्ड समिति, जूरी आॅफ आॅनर एण्ड अपील समिति, पुरस्कार समिति तथा प्रेस एवं पब्लिसिटी समिति का गठन किया है। इस समिति में सहायक पुलिस अधीक्षक श्री गौरव यादव, उप निदेशक जन सम्पर्क श्री प्यारे मोहन त्रिपाठी तथा क्लाॅक टाॅवर के थानाधिकारी श्री रमेन्द्र सिंह को सम्मिलित किया गया है।

error: Content is protected !!