अजमेर में सेना भर्ती रैली 5 की जगह 6 सितंबर से

अजमेर। अजमेर में अब 6 से 11 सितंबर तक कायड़ विश्राम स्थली पर सेना में सैनिक सामान्य, क्लर्क, एस.के.टी. पदों हेतु अजमेर, भीलवाड़ा, राजसमंद, चित्तौडग़ढ़ व प्रतापगढ़ जिलों के युवकों के लिए भर्ती रैली होगी। समय प्रात: साढ़े चार बजे से रहेगा।
निदेशक भर्ती कर्नल वी.एन.सावंत ने बताया कि वर्षा के कारण भर्ती रैली 5 के स्थान पर 6 सितंबर से प्रारंभ होगी। पांच सितंबर को अजमेर जिले के अजमेर, पीसांगन, ब्यावर, मसूदा व भिनाय तहसील के युवकों के लिए होने वाली भर्ती अब 9 सितंबर को होगी।
नये निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 6 सितंबर को किशनगढ़, नसीराबाद, सरवाड़ व केकड़ी तहसील के युवकों की भर्ती की जायेगी।  7 सितंबर को भीलवाड़ा तथा राजसमंद व 8 सितंबर को चित्तौडग़ढ़ व प्रतापगढ़ जिलों के अभ्यथर्यों तथा बाहरी व विशेष आर.टी.जे.सी.ओ. और सेना सुरक्षा कोर के लिए मंजूरी प्राप्त भूतपूर्व सैनिकों के लिये भर्ती रैली होगी।
इस हेतु अजमेर जिले की अजमेर, पीसांगन, ब्यावर, मसूदा, भिनाय तहसील के व्यक्तियों के लिए लाल रंग, किशनगढ़, नसीराबाद, सरवाड़ और केकड़ी तहसील केे लिए हरे रंग के टोकन जारी किये गये हैं। भीलवाड़ा जिलों के अभ्यर्थी हेतु नीले, चितौडग़ढ़ व प्रतापगढ़ जिलों के लिए भूरे रंग के टोकन जारी होंगे। इस संबंध में अधिक जानकारी दूरभाष 0744-2322505 पर संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है।
निर्धारित शैक्षणिक योग्यता पूरी करने वाले नवयुवक भाग लेने के पात्र होंगे
सेना भर्ती रैली में निर्धारित शैक्षणिक, आयु व शारीरिक योग्यता पूरा करने वाले ही नवयुवक भाग ले सकेंगे।
सैनिक सामान्य:- इस पद हेतु युवक की आयु 5 सितम्बर 2012 को 17 वर्ष से 21 वर्ष हो। ऊंचाई 170 सेमी. व वजन 50 किलोग्राम व  सीना 77-82 से.मी. होना चाहिये। ऐसे नवयुवक जिन्होंने कम से कम 10 वीं कक्षा 45 प्रतिशत अंक से पास की हो और प्रत्येक विषय में 32 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हों । सेना भर्ती रैली में भाग लेने के पात्र हैं।
सैनिक क्लर्क या एस.के.टी. :- इस पद हेतु अभ्यर्थी की आयु 5 सितम्बर 2012 को साढ़े 17 से 23 वर्ष के मध्य होनी चाहिये, ऊंचाई 162 सेमी, वजन 50 किलो व सीना 77-82 सेमी हो और अंग्रेजी, गणित, बुककीपिंग, एकाउटेंसी विषयों में 50 प्रतिशत अंक प्रत्येक विषय में 40 प्रतिशत अंक से 12 वीं कक्षा उत्र्तीण की हो पात्र है।
सैनिक तकनीकी:- ऐसे नवयुवक जिनकी आयु 5 सितम्बर 2012 को साढ़े 17 से 23 वर्ष हो अंगे्रजी, गणित, भौतिक और रसायन विज्ञान से 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण हो, पात्र हैं।
सैनिक नर्सिग असिस्टैंट:- इस पद हेतु अभ्यर्थी की आयु व शारीरिक योग्यता सैनिक तकनीकी पद के अनुसार रखी गई है। शैक्षणिक योग्यता के रूप में अंग्रेजी, भौतिक, रसायन और जीव विज्ञान विषयों में 50 प्रतिशत अंको से 12 वीं पास होना जरूरी है।

error: Content is protected !!