शिक्षक दिवस पर सूचना केन्द्र में समारोह

अजमेर। भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जंयती पर विद्यालयों में उनके जीवन व कृतित्व पर वाद विवाद, निबन्ध प्रतियोगिताएं, संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित होंगे। शिक्षक दिवस समारोह आयोजित कर शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिभा सम्पन्न अध्यापकों, शिक्षकों का सम्मान किया जायेगा।
उत्सव मंच के महासचिव राकेश आनन्दकर ने बताया कि 5 सितम्बर को सायंकाल 6.30 बजे सूचना केन्द्र के सभागार में शिक्षक दिवस समारोह आयोजित होगा। मुख्य अतिथि जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सी.आर.मीना होंगे जबकि अध्यक्षता कॉलेज शिक्षा के पूर्व आयुक्त डॉ. एन.के.भाभड़ा करेंगे। विशिष्ठ अतिथि शिक्षाविद् विजय सोनी, श्रीमती नीता टंडन, दिनेश कुमावत होंगे।
फाउण्डेशन फॉर दी लोटो इंडिया की ओर से गौतमाश्रम पुष्कर में आयोजित समारोह में शिक्षक दिवस पर प्रात: साढ़े दस बजे उत्कृष्ठ कार्य करने वाले शिक्षकों एवं भामाशाहों का सम्मान किया जायेगा। संसदीय सचिव ब्रह्मदेव कुमावत समारोह के मुख्य अतिथि होंगे जबकि अध्यक्षता जिला प्रमुख श्रीमती सुशील कंवर पलाड़ा करेंगी। नगर पालिका अध्यक्ष, श्रीमती मंजू कुर्डिया, पूर्व सांसद रासासिंह रावत, भंवरसिंह पलाड़ा समाज सेवी विशिष्ठ अतिथि होंगे। फाउन्डेशन फॉर द लोटो इंडिया संस्था पुष्कर क्षेत्र में बालिका शिक्षा, वृद्घावस्था पेंशन दलित छात्राओं के उत्थान की द्दष्टि से उल्लेखनीय कार्य कर रही है।

error: Content is protected !!