अजमेर, 2 जुलाई। माँ माधुरी बृज वारिस सेवा सदन अपना घर आश्रम अजमेर के पंचम स्थापना दिवस के अवसर पर कल 3 जुलाई को सांय 5 बजे पवित्रा गायत्राी यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय संत डाॅ. कृष्णानंदजी गुरूदेव के आशीर्वचन का लाभ भी प्राप्त हो सकेगा।