विकलांग रामलाल को 15 वर्ष बाद मिला न्याय

अजमेर, 9 जुलाई। राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे राजस्व लोक अदालत न्याय आपके द्वार अभियान के तहत अरांई के गोठियाना म­ विकलांग रामलाल जाट को 15 वर्ष बाद न्याय मिला। प्रशासन ने राजस्व रिकाॅर्ड म­ उसके नाम का सही अंकन किया।
जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक ने बताया कि अभियान के तहत पिछले दिनों गोठियाना म­ आयोजित शिविर म­ विकलांग रामलाल पुत्रा मिश्रीलाल ने आवेदन किया कि राजस्व रिकाॅर्ड म­ उसके नाम का सही अंकन किया जाए। रिकाॅर्ड म­ उसका नाम राजलाल पुत्रा मिश्रीलाल जाट अंकित हो गया है जो कि गलत एवं अशुद्ध अंकन है। उपखण्ड अधिकारी किशनगढ़ श्री अशोक कुमार ने तुरन्त अधिकारियों से रिपोर्ट तलब कर रामलाल का दावा सही पाया। शिविर म­ ही उसके नाम का सही अंकन किया गया। रामलाल पिछले 15 वर्ष से यह कार्य करवाने के लिए प्रयास कर रहा था।
30 वर्ष बाद हुआ नामांतरण
नसीराबाद उपखण्ड के जिलावड़ा म­ शिविर म­ कई आवेदकों के नामांतरण किए गए। यहां सुबराती बेग की मृत्यु के 30 वर्ष, लादू बेग की 34 वर्ष, रजाक बेग की 12 वर्ष एवं बशीर अली की 30 वर्ष पूर्व ही मृत्यु के पश्चात शिविर म­ इनके सजरे प्राप्त कर इनके वारिसों के नाम नामांतरण किया गया।

error: Content is protected !!