अजमेर 17 जु लाई 2015 शुक्रवार / हर वर्ष भांति इस वर्ष भी आषाढ़ शुक्ल द्वितीय तिथि एवं पुष्य नक्षत्र के पावन अवसर पर हाथी भाटा स्थित लक्ष्मी नारायण मन्दिर में रथा यात्रा उत्सव आयोजित किया गया । श्री वासुदेव जी मित्तल ने बतया इस उत्सव के दौरान पुष्प एवं आभुषणों से सज्जित रथ में ठाकुर जी को बैठाकर मन्दिर प्रांगण में घुमाया गया एवं जगह जगह मन्दिर के नित्य सेवार्थी एवं भक्त समुदाय ने रथ की आरती कर पुण्य अर्जित किया एवं खुशहाली की कामना की एवं मन्दिर महिला मण्डल में सीता देवी, सुनिता गोयल, ललीता मिश्रा, अंशु शर्मा, इन्द्रा सांखला, इन्द्रा यादव शीला आदि समस्त महिला की सदस्यों ने रथ यात्रा के पदों का गायन किया एवं भजन प्रस्तुत किये। उपरोक्त उत्सव पृष्ठीभार्गीय परम्परा अनुरूप आयोजित किया गया है। अटके का प्रसाद वितरीत किया गया।
उमेश गर्ग