पुलिस थाना अरांई में दिनांक 29.7.2015 को जरिये टेलीफोन 11.50 ए.एम पर सूचना मिली की हाई सै.स्कूल ढसूक के छात्र-छात्रओं ने स्कूल में चल रही, अध्यापकों की कमी की पूर्ति को लेकर स्कूल के गेट पर ताला लगा दिया व सभी बच्चे स्कूल के सामने एकत्रित हो गये हैं। उक्त सूचना पुलिस कन्ट्रोल रूम को देकर थानाधिकारी अरांई ग्राम ढसुक पहंुच, जहां पर करीब 150 छात्र-छात्रायें शान्तिपूर्वक स्कूल के बाहर खडे मिले स्कूल के गेट पर ताला लगा हुआ था। सभी बच्चे स्कूल में अध्यापक लगाने की मांग कर रहे थे। जिस पर सूचना पुलिस अधिकारियों, एस.डी.एम. किषनगढ, तहसीलदार अरांई, डी.ओ. अजमेर को दी गई। करीब 2 पी.एम.तक कोई प्रषासनिक अधिकारी व उनका प्रतिनिधि नहीं पहुंचा। जिस पर स्कूल के प्रिसिंपल मय स्टाफ पुलिस व ग्राम के गणमान्य लोगांे ने बच्चों को समझाईष कि गई तो बच्चों के आष्वासन मिलने पर स्कूल का ताला खोल दिया व अपने-अपने घरों को चले गये।