पुलिस थाना मदनगंज में दिनांक 28.7.15 को मुकेष मुन्दडा पुत्र बृजमोहन मून्दडा जाति माहेश्वरी निवासी राधे-कृष्ण बिहार कॉलोनी मदनगंज जिला अजमेर ने थाना पर एक रिपोर्ट पेश की कि मेरी लडकी प्रिया दिनांक 28.7.15 को 8.30 बजे के करीब घर से बिना बताये निकल गई है जो वापिस नहीं आई है, वगैरा रिपोर्ट पर एम.पी.आर. संख्या 13/2015 थाना मदनगंज अजमेर में दर्ज किया।