पुलिस थाना सावर क्षेत्र में 31.7.15 को राजकीय माध्यमिक विद्यालय में अध्यापकों के पदस्थापन को लेकर ग्रामीणांे ने स्कूल की तालाबन्दी कर दी। जिस पर षक्तिदान मय जाप्ता के मौके पर पहुंचे। मौके पर तहसीलदार मौजूद थे। जहां पर बाजटा प्रधानाध्यापक महावीर षर्मा ने ग्रामीणों का ज्ञापन लिया व 10 दिन मंे अध्यापकों की कमी पूर्ति का आष्वासन देने पर स्कूल को सुचारू रूप से चालू किया गया।