पुलिस थाना नसीराबाद सदर में दिनांक 31.07.2015 को रामप्रसाद सहायक उप निरिक्षक द्वारा ग्राम कांस्या में आपसी पारिवारिक जमीन की बुवाई को लेकर विवाद कर रहे मल्लासिंह पुत्र बन्नासिंह जाति रावत उम्र 40 साल निवासी सवाईपुरा, नया गांव कास्या थाना नसीराबाद सदर, रतनसिंह पुत्र धन्ना सिंह जाति रावत उम्र 47 साल निवासी सवाईपुरा नया गांव कास्या थाना नसीराबाद सदर, अजमेर, उगम सिंह पुत्र छीतर जाति रावत उम्र 65 साल निवासी सवाईपुरा नया गांव कास्या थाना नसीराबाद सदर, अजमेर को गिरफ्तार किया।