युवक लापता

पुलिस थाना अलवरगेट अजमेर ने बताया कि दिनांक 30.07.2015 को कमला देवी पत्नि मोहनलाल समरवार उम्र 56 वर्ष जाति कोली निवासी 365/42 राजेन्द्र नगर पूजा मार्ग धोलाभाटा रोड अजमेर ने थाना पर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि मेरा पुत्र गिरीश चन्द समरवार उम्र 40 वर्ष जो मेरे साथ ही रहता है तथा अविवाहित है वह पिछले 5-6 दिनों से बिना बताये कहीं चला गया है। उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। मैंने काफी जगह तलाश किया। परन्तु नहीं मिला। उसका रंग सांवला लम्बाई 5 फीट 3 इंच शरीर मध्यम है आदि रिपोर्ट पर गुमशुदगी संख्या 19/15 गुमशुदगी इंसान मंे दर्ज किया।

error: Content is protected !!