जेवरात व नकदी चोरी

पुलिस थाना दरगाह में दिनांक 31.07.15 को शेख सरफराज मोहम्मद पुत्र शेख नियाज मोहम्मद जाति मुसलमान उम्र 27 साल निवासी सिराज मन्जिल इमामबाडा दरगाह अजमेर ने थाना पर एक लिखित रिपोर्ट इस आश्य कि पेश कि मैं इमामबाडा खादिम मोहल्ला में निवास करता ह।ूॅ उसमें मेरे ताउ की बडी फेमिली भी रहती हैै। मेरे परिवार के सदस्य फिल्म देखने के लिये 30.7.15 को गये थे। मैं रात 9 बजे किसी निजी काम से घर से बाहर गया हुआ था रात 11 बजे मैं घर में आया तो घर का दरवाजा खुला पाया अन्दर देखने पर ज्ञात हुआ कि अलमारी खुली थी और अलमारी मे रखा कैश व जेवर सब गायब थे जिनका ब्यौरा निम्न प्रकार है- सोने की ठुस्सी 1, सोने की झुमकी 2, किस्टल के तीन सैट, 3 पाजेब की जोडी, मटर माला चांदी की व नकद कुल जेवर व नकदी मेरी माता व पत्नि सामने आने पर पहचान सकते है आदि रिपोर्ट पर मुकदमा नम्बर 93/15 धारा 457,480 ता.हि. में दर्ज किया।

error: Content is protected !!