महिला सहित लड़का दस्तयाब

पुलिस थाना दरगाह में गुमषुदा व्यक्तियो की तलाष हेतु चलाये गये आपॅरेषन मुस्कान में थाना के एमपीआर नम्बर 08 /14 दिनांक 04.08.14 में गुमषुदा समरीन उमर पत्नि शेख इमराम उम्र 23 साल जाति मुसलमान मय लडका याहीया उम्र 8 साल निवासी मु0पो0गाजीनगर प्लाटनम्बर 208 धुलिया रोड शहर पुलिस थाना नदुरबार जिला नदुरबार महाराष्ट्र व थाना के मुकदमा नम्बर 91/15 धारा 363,366 ता.हि दर्ज भगवैया लडकी शबाना उर्फ सोनू पुत्र सलीम उम्र करीबन 17 साल निवासी इमामबाडा दरगाह अजमेर को तलाष कर दस्तयाब किया गया।

error: Content is protected !!