डिजीटल जीवन प्रमाण पत्रा हेतु रजिस्ट्रेशन

अजमेर, 3 अगस्त। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमान्डर बनवारी लाल के अनुसार तहसील टाॅड़गढ़, मसूदा, नसीराबाद व जवाजा के डिफेन्स पैंशन भोगियों हेतु आधार कार्ड आधारित डिजीटल जीवन प्रमाण पत्रा रजिस्ट्रेशन के लिए तहसील मुख्यालय व पंचायत मुख्यालय पर व्यवस्था की गई है।
श्री बनवारी लाल ने बताया कि टी.पी पारीक इंडस्ट्रीयल ट्रेनिंग केन्द्र ब्यावर द्वारा तहसील व पंचायत समिति स्तर पर डिजीटल जीवन प्रमाण पत्रा रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की गई है। उक्त क्षेत्रा के सभी डिफेन्स पैंशन भोगी अपने पैंशन भुगतान आदेश, आधार कार्ड, पैंशन खाते की पास बुक एवं मोबाईल नम्बर के साथ रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। रजिस्ट्रेशन शुल्क मात्रा 10 रूपए है। इसी क्रम में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी 3 से 21 अगस्त तक टाॅडगढ़, मसूदा, नसीराबाद, जवाजा एवं ब्यावर में आयोजित शिविर के भ्रमण पर रहेंगे।

error: Content is protected !!