वैशालीनगर में सिंध स्मृति दिवस 14 को

चौरसियावास रोड वैशालीनगर स्थित श्री झूलेलाल मंदिर में वैषाली ंिसंधी सेवा समिति एंव भारतीय सिंधु सभा वैषालीनगर इकाई, अजमेर के संयुक्त तत्वाधान में एंव झूलेलाल सेवा मंण्डली के सहयोग से दिनांक 14 अगस्त, 15 को सिंध स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में आधारित कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा ।
महासचिव प्रकाष जेठरा नें बताया कि 14 अगस्त,1947 को अखंण्ड भारत से सिंध अलग होनें के कारण युवा पीढी को प्राचीनतम सभ्यता संस्कृति से जोडे रखनें के साथ अखंण्ड भारत की कल्पना साकार करनें का जज्बा बरकरार रखनें के उद्देश्य से सिंध के मानचित्र पूजन के साथ भारत माता पूजन, देश भक्ति गीत संगीत एंव प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम एंव संगोष्ठी का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा ।

error: Content is protected !!