पुलिस सत्यापन सेवाएं शुरू

राज्य सरकार एवं पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार राजकॉप सिटिजन मोबाईल एप द्वारा ई-मित्र/सी0एस0सी0 कियोस्क के द्वारा निम्न तीन तरह की सेवाएं- 1.पुलिस सत्यापन प्रमाण पत्र 2.घरेलू नौकर का सत्यापन 3.किरायेदारो का सत्यापन के सम्बन्ध में जिले के समस्त पुलिस थानों को ई-मित्र/सी.एस.सी. कियोस्कों के माध्यम से पुलिस सत्यापन की सेवाएं प्रदान करने के निर्देश जारी किये गये। थानाजात व नोडल अधिकारी (कार्यालय पुलिस अधीक्षक अजमेर) द्वारा उपरोक्त सेवाएं प्रारम्भ की जा चुकी हैं।

error: Content is protected !!