ईवीएम का रेण्डेमाइजेशन

अजमेर, 13 अगस्त। नगर निगम आम चुनाव-2015 के तहत इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों का रेण्डेमाइजेशन आज चुनाव पर्यवक्षक श्री भैरू शंकर गर्ग की उपस्थिति में किया गया। रिटर्निंग अधिकारी श्री हरफूल सिंह यादव एवं अन्य अधिकारियों ने ईवीएम रेण्डेमाइजेशन में भाग लिया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!