अजमेर, 13 अगस्त। राज्य निर्वाचन आयोग ने अजमेर जिले में हो रहे निकाय चुनाव के लिए दो चुनाव पर्यवक्षक नियुक्त किए हैं। राजस्व मण्डल अजमेर के सदस्य एवं राजस्थान प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी श्री भैरू शंकर गर्ग अजमेर नगर निगम चुनाव के लिए पर्यवक्षक नियुक्त किए गए हैं। इनके मोबाईल नम्बर 9414306953 है। यह सर्किट हाउस अजमेर के कमरा नम्बर 7 में ठहरे हैं। उनका फोन नम्बर 0145-2620110 है।
राजस्थान प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी एवं कृषि विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री असलम मेहर को नगर परिषद किशनगढ़ तथा नगर पालिका बिजयनगर, केकड़ी व सरवाड़ के लिए पर्यवक्षक नियुक्त किया है। श्री मेहर के मोबाईल नम्बर 9414341397 हैं। यह सर्किट हाउस अजमेर के कमरा नम्बर 5 में ठेहरे हुए हैं।