अजमेर, 14 अगस्त। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक ने अजमेर जिले में केकड़ी, सरवाड़ एवं बिजयनगर में हो रहे निकाय चुनाव के दौरान कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए 3 एरिया मजिस्ट्रट नियुक्त किए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. मलिक ने बताया कि केकड़ी नगर पालिका के लिए आयुर्वेद विभाग की अतिरिक्त निदेशक श्रीमती विनीता श्रीवास्तव, सरवाड़ नगर पालिका के लिए अजमेर विकास प्राधिकरण की आयुक्त श्रीमती स्नेहलता पंवार एवं बिजयनगर के लिए आबकारी विभाग की अतिरिक्त आयुक्त श्री अन्तर सिंह को एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
इसी तरह अजमेर निगम क्षेत्रा में चुनवान के दौरान कानून व शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 29 जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। इसी तरह किशनगढ़ के लिए 11, केकड़ी के लिए 4, बिजयनगर के लिए 5 एवं सरवाड़ के लिए 5 जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए गए है।