अजमेर, 25 अगस्त। भारतीय सेना की 12 आर्टीलरी ब्रिगेड द्वारा युवाओं को भारतीय सेना के महत्व और देश के प्रति योगदान से अवगत कराने तथा उन्हें सेना से जुड़ने के लिए पे्ररित करने के लिए कल 26 अगस्त को नसीराबाद के छावनी क्षेत्रा में प्रातः 9.45 बजे कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। लेफ्टिनेंट कर्नल बी.पी. पांडा ने जानकारी दी की इस अवसर पर सेना से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम एवं सेना में केरियर आदि की जानकारी दी जाएगी । साथ ही सेना द्वारा उपयोग में लिए जाने वाले विभिन्न हथियार की प्रदर्शनी तथा अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएगे।