राजकीय महिला अभियांत्रिकी महाविद्यालय में प्लेसमेंट

राजकीय महिला अभियांत्रिकी महाविद्यालय की होनहार छात्राओं द्वारा फिर से अपनी तकनीकी प्रतिभा का हुनर दिखाते हुये एक बार फिर से साबित किया है कि छात्राऐं छात्रो से किसी भी कार्य में पीछे नहीं है। दिनांक 26.08.2015 को राजकीय महिला अभियांत्रिकी महाविद्यालय को ‘इमर्जिंग टेक्निकल एजुकेषन इंस्टीट्यूट इन राजस्थान‘ के द्वारा नये उभरते हुये महाविद्यालय के रूप में पुरस्कृत किया गया था। यह बात इस तथ्य से प्रमाणित होती है कि गत माह महाविद्यालय में आई दो प्रतिष्ठित कम्पनियों प्ठड एवं प्ळ।ज्म् ैवजिूंतम च्अजण् स्जकण् द्वारा एक लम्बी और कठिन चयन प्रक्रिया के पष्चात् महाविद्यालय की म्ब् और ब्ैध्प्ज् की कुल 17 छात्राओं का चयन किया गया एवं उनका प्रारम्भ से ही लगभग 4 लाख रूपये का सालाना वेतन दिया जायेगा।
अतः वर्तमान समय में यह कहना कोई अतिषोक्ति नहीं होगी कि वास्तविकता में राजकीय महिला अभियांत्रिकी महाविद्यालय ने अपने केवल 7 वर्ष के छोटे से सफर में ऊचाईयों की कई बुलंदियों को हासिल कर तकनीकी षिक्षा में अपनी एक अलग व अनूठी पहचान बनाई है।

डॉ. महेष बोहरा/सुश्री श्वेता त्रिपाठी
जनसम्पर्क अधिकारी

error: Content is protected !!