जिला आयोजना समिति सदस्यों का चुनाव 15 सितम्बर

अजमेर 07 सितम्बर। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के निर्देशानुसार अजमेर में जिला आयोजना समिति के 6 सदस्यों का निर्वाचन 15 सितम्बर को होगा।यह प्रक्रिया जिला परिषद के सभागार में सम्पन्न होगी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन एवं पीठासीन अधिकारी श्री किशोर कुमार ने बताया कि निर्वाचन की प्रक्रिया 15 सितम्बर को प्रातः 10 बजे शुरू होगी। इसके तहत प्रातः 10 से 11 बजे तक नाम निर्देशन पत्रों की प्राप्ति एवं 11.30 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच होगी। इसके पश्चात एक बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। प्रक्रिया के तहत एक बजे के पश्चात चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची जारी की जाएगी एवं 3 से 5 बजे तक मतदान होगा। इसके तुरन्त पश्चात मतगणना एवं परिणाम की घोषणा की जाएगी।
उन्होंने बताया कि जिला आयोजन समिति में नगर निगम अजमेर, नगर परिषद किशनगढ़ एवं नगर पालिका सरवाड़, केकड़ी एवं बिजयनगर क्षेत्रा से 6 सदस्यों का निर्वाचन किया जाना है।

error: Content is protected !!