अजमेर 9 सितम्बर। कोषाधिकारी के अनुसार राज्य सरकार ने समस्त सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स को पेंशन का भुगतान उनके भामाशाह योजनान्तर्गत सीड किए गए बैंक खातों के माध्यम से किया जाएगा।
केाषाधिकारी ने अजमेर नगरीय क्षेत्रा के सभी पेंशनर्स जो सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत पेंशन का लाभ प्राप्त कर रहे हैं से अनुरोध किया है कि वे अपने निकटस्थ ई-मित्रा क्योस्क या शिविर में भामाशाह कार्ड हेतु शीघ्र पंजीयन कराएं। एक माह में ऐसा नही करने पर मनीआर्डर, पोस्ट आॅफिस बचत खाता से भेजी जाने वाली सामाजिक सुरक्षा पेंशन स्थायी रूप से बन्द कर दी जाएगी।