अजमेर 9 सितम्बर। जिला कलक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक व प्रथम को शिक्षा विभाग के शासन सचिव द्वारा जारी परिपत्रा के अनुसार अजमेर जिले के सभी शिक्षण संस्थाओं में आगामी 14 सितम्बर को हिन्दी दिवस को समारोह पूर्वक मनाने को कहा है तथा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश भी दिए हंै।
जिला कलक्टर के अनुसार हिन्दी दिवस पर जिले के विभिन्न राजकीय एवं अर्द्ध राजकीय सरकारी संस्थानों में भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।