भूतपूर्व सैनिकांे व आश्रितों के लिए शिविर आयोजित

अजमेर 9 सितम्बर। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी के अनुसार सभी भूतपूर्व सैनिकों, विधवाओं के लिए आधार कार्ड पर आधारित डीजिटल लाइफ सट्र्रीफिकेट दर्ज कराने हेतु कल 10 सितम्बर से जिले में विभिन्न स्थानों पर शिविर आयोजित किए गए है। सभी डिफेन्स पेंशनर्स जिन्होंने अपना पंजीयन अभी तक नहीं कराया है, वे पेंशन भुगतान आदेश, आधार कार्ड, पेंशन खाता की पास बुक तथा मोबाइल फोन के साथ इन शिविर में पहुंचकर अपना नाम दर्ज करा सकते हैं। पंजीयन शुल्क 10 रूपए है।
कल 10 सितम्बर को ग्राम रूपनगर, 11 व 12 को पीसांगन, 13,14 को पुष्कर, 15,16 को केकड़ी, 17,18 को आसीन्द, 19 व 21 को जहाजपुर, 22 को बिजयनगर, 23 को रामगढ़, तथा 24 सितम्बर को ब्यावर में शिविर आयोजित होगा।

error: Content is protected !!