पुष्कर मेले में सस्ती दर पर फूड पैकेट

अजमेर 9 सितम्बर। जिला रसद अधिकारी श्री सुरेश कुमार सिंधी के अनुसार आगामी पुष्कर मेले में सस्ती दर पर फूड पैकेट एवं निर्धारित दर पर आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराने हेतु अम्बेडकर सर्किल व दड़ा क्षेत्रा में उचित मूल्य की दो दुकाने कार्य करेगी। फूड पैकेट की कीमत 35 रूपए होगी जिसमें 10 पूडी, आलू सब्जी सूखी, हरी मिर्ची तली हुई होगी।

error: Content is protected !!