मुख्य सचिव ने की भामाशाह योजना प्रगति की समीक्षा

संभागीय आयुक्त डाॅ. भटनागर एवं जिला कलक्टर डाॅ. मलिक ने दी वीडियो काॅन्फ्रेसिंग में जानकारी
अजमेर 09 सितम्बर । राज्य सरकार की महत्वपूर्ण भामाशाह योजना के तहत अब तक हुए कार्यों एवं आगामी कार्ययोजना को लेकर मुख्य सचिव श्री सी.एस.राजन ने वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के जरिए महत्वपूर्ण निर्देश दिए। संभागीय आयुक्त डाॅ. धर्मेन्द्र भटनागर एवं जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक ने मुख्य सचिव को योजना से जुड़ी विभिन्न जानकारियां दी।
मुख्य सचिव श्री सी.एस.राजन ने आज वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के जरिए राज्य सरकार की महत्वपूर्ण भामाशाह योजना की समीक्षा की। वीडियो काॅन्फे्रसिंग में मुख्य सचिव ने नरेगा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं राशन वितरण के लाभार्थियों की भामाशाह पोर्टल पर सीडिंग के बारे में चर्चा की । उन्होंने कहा कि इस कार्य में पूरे प्रदेश में अच्छा कार्य हो रहा है। कार्य की गति को और बढ़ाया जाना चाहिए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को योजना के तहत लाभ प्राप्त हो सके।
मुख्य सचिव ने संभागीय आयुक्त एवं जिला कलक्टर को निर्देश दिए की प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर बैंकिंग संवादकर्ता एवं माइक्रो एटीएम की सुविधा व उपयोग सुनिश्चित करें। भामाशाह योजना प्लेटफार्म के माध्यम से राशन वितरण के लिए पी.ओ.एस. मशीन की उपलब्धता व उपयोग सुनिश्चित कराया जाए। प्रथम चरण में अजमेर संभाग के अजमेर व टोंक जिलों को इस कार्य के लिए चुना गया है। यहां कार्य शीघ्र पूरा करवाया जाए।
मुख्य सचिव श्री राजन ने भामाशाह योजना प्लेटफार्म के माध्यम से किए गये लाभ हस्तांतरण की स्थिति एवं जिले के पायलट ब्लाॅक की विशेष प्रगति के संबंध में समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य सरकार की सभी प्रमुख योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लायी जाए।
संभागीय आयुक्त डाॅ. धर्मेन्द्र भटनागर ने बैठक में भामाशाह व इससे संबंधित योजनाओं के बारे में अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक एवं नागौर जिले की प्रगति की जानकारी दी। जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक ने अजमेर में योजना के तहत अब तक हुई कार्यवाही एवं प्रगति के बारे में बताया।
वीडियो काॅन्फे्रंसिंग में नगर निगम के सी.ई.ओ. श्री एच.गुईटे, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्री बी.एल.स्वर्णकार, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार, जिला रसद अधिकारी श्री सुरेश सिंधी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!