अजमेर / अखिल भारतीय विजयवर्गीय वेष्य महासभा की प्रदेष महिला मण्डल के तत्वावधान में जगतगुरू स्वामी श्री रामदयाल महाराज के 60 वे जन्मदिन को धार्मिक आयोजन कर हर्ड्ढोल्लास से मनाया जायेगा। प्रदेष सचिव शारदा विजयवर्गीय ने बताया कि आगामी 29 सितम्बर को दोपहर 4 बजे पलटन बाजार स्थित विजयवर्गीय धर्मषाला में प्रदेषाध्यक्ष श्रीमति आभा गांधी की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे। प्रवक्ता अमिता बोहरा के अनुसार इस अवसर पर महिला मण्डल द्वारा भजन कीर्तन किया जायेगा व ततपष्चात प्रसाद वितरण होगा।
शारदा विजयवर्गीय
सचिव
अ.मा.विजयवर्गीय वेष्य महासभा
प्रदेष महिला मण्डल