श्रीअग्रोहा बन्धु पष्चिम क्षैत्र संस्था अजमेर का स्वैच्छिक रक्तदान षिविर

अजमेर। श्री अग्रोहा बन्धु पष्चिम क्षैत्र संस्था , अजमेर द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी रविवार को मित्तल अस्पताल , अजमेर में जन मानस को रक्तदान के लिये प्रेरित करने हेतु स्वैच्छिक रक्तदान ष्ाििवर, लायंस क्लब अजमेर उमंग के सयुक्त तत्तवावधान में आयोजित करेगी। अध्यक्ष स्वरूप चंद बंसल के अनुसार यह कैम्प प्रतिवर्ष अक्टूबर माह में आयोजित किया जा रहा है जिसके लिये लोगो में अति उत्साह देखा गया है । संस्था सचिव महेन्द्र जैन मित्तल ने सभी से निवेदन किया है कि कृपया रक्तदान कर किसी के जीवन को बचाने हेतु आगे आये और षिविर को सफल बनाये।
महेन्द्र जैन मित्तल
सचिव

error: Content is protected !!