अजमेर 05 अक्टूबर। जिले के पूर्व सैनिकों अथवा वीर नारियों के बच्चों को शैक्षिक प्रोत्साहन के लिए छात्रावृति प्रदान की जाएगी।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि जिले के पूर्व सैनिकों और वीर नारियों के बच्चों को शैक्षिणिक सत्रा 2014-15 से कक्षा 11-12, स्नात्तक, स्नातकोत्तर तथा तकनीकी शिक्षा के लिए अमलगमेटेड फण्ड से छात्रावृत्ति प्रदान की जाएगी। इन बच्चों को छात्रावृत्ति प्राप्ति के लिए गत शैक्षिण वर्ष में नियमित विद्यार्थी के रूप में 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त होने चाहिए तथा वर्तमान में नियमित रूप से अध्ययनरत होना चाहिए। साथ ही अभिभावक की वार्षिक आय 1.50 लाख रूपए से कम हो। छात्रावृत्ति की योग्यता रखने वाले विद्यार्थी जिला सैनिक कल्याण कार्यलय से आवेदन प्राप्त कर 31 अक्टूबर तक कार्यालय में जमा करवा सकते है।