अजमेर 05 अक्टूबर। जिले में समाज कल्याण सप्ताह के दौरान सोमवार को महिला कल्याण दिवस के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक विजय लक्ष्मी ने बताया कि जिले में समाज कल्याण सप्ताह कार्यक्रम के अन्र्तगत सोमवार को महिला कल्याण दिवस मनाया गया। नारी निकेतन में महिलाओं की समस्याओं पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया और महिलाओं से जुडे़ विषयों पर गम्भीरता पूर्वक विचार विमर्श किया गया। जिले के चिन्हित आंगनबाड़ी केन्द्रांे पर भामाशाह योजना के अन्तर्गत महिलाओं को खाते खुलवाकर उनके द्वारा विभिन्न राजकीय योजनाओं से लाभ प्राप्त करने के लिए जोड़ा गया। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ विषय पर भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उन्होंने बताया कि समाज कल्याण सप्ताह के दौरान मंगलवार को जन चेतना दिवस मनाया जाएगा। इसके अन्तर्गत राजकीय सम्प्रेषण गृह में सामाजिक कुरीतियों पर विचार गोष्ठी का आयोजन प्रातः 11 बजे होगा। श्रम विभाग द्वारा छुड़ाए गए बन्धुआ मजदूरों के पुनर्वास के लिए ऋण शिविर का आयोजन किया जाएगा।