अजमेर,5 अक्टूबर। अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) श्री किशोर कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यो की समीक्षा की गई और आवश्यक निर्देश प्रदान किए। श्री किशोर कुमार ने जिले में मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को मुश्तैद रहने के लिए मच्छर प्रभावित क्षेत्रो ंमें फोगिंग किए जाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने जिले में भामाशाह योजना के साथ सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स को जोड़ने के कार्य की समीक्षा की और जिले के शत -प्रतिशत पेंशनर्स को भामाशाह प्लेटफार्म से जोड़ने की आवश्यकता बतायी। श्री किशोर कुमार से जन स्वासथ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को जल प्रदाय योजनाओं के अन्तिम छोर तक पानी पहुंचना सुनिश्चित करने के लिए अवैध कनेक्शनों को हटाने के निर्देश दिए। बैठक में सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।