सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स को भुगतान सीधे बैंक से

अजमेर 07 अक्टूबर। राज्य सरकार की विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं की राशि सभी पेंशनर्स को उनके बैंक खाते में सीधे जमा कराई जाएगी। जिनका भामशाह सिडिंग कार्य पूर्ण हो चुका है।
जिला कोषाधिकारी श्री सूरज प्रकाश मोंगा ने बताया कि सरकार के द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के अन्तर्गत वृद्ध, विधवा, परित्यक्ता एवं विशेष योग्यजनों को लाभान्वित किया जाता है। जिन पेंशनर्स का भामाशाह सिडिंग कार्य पूर्ण हो चुका है। उनकों पेंशन का भुगतान सीधे उनके खाते में भेजा जा रहा है। साथ ही जिन पेंशनर्स के बैंक खातों की सीडिंग अपूर्ण है उन्हें पेंशन का भुगतान पूर्व की भांति पारम्परिक तरीके से जारी रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि किसी भी पेंशनर्स को पेंशन से वंचित नहीं रखा जाएगा और सभी को समय पर पेंशन जारी की जाएगी।

error: Content is protected !!