नमक मजदूरों को साईकिल वितरण 19 अकटूबर को

अजमेर 10 अक्टूबर। नमक श्रमिक कल्याण योजना अन्तर्गत नमक श्रमिकों को साईकिल वितरण 19 अक्टूबर को रूपनगढ़ तहसील की आउ में किया जाएगा।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक ने बताया कि जिले के पहचान पत्रा प्राप्त नमक श्रमिकों को साईकिल वितरण का शिविर 19 अक्टूबर को रूपनगढ़ तहसील के आउ स्थित सामूदायिक केन्द्र पर रखा गया है। शिविर में नमक श्रमिक कल्याण योजना अन्तर्गत पहचान पत्रा रखने वाले नमक मजदूरों को वर्ष 2014-15 तथा 2015-16 वित्तीय वर्ष के 195 साईकिलों का वितरण किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि साईकिल प्राप्त करने के इच्छुक श्रमिक जिन्हें वित्तीय वर्ष 2009-10 के पश्चात् साईकिल वितरण योजना से लाभ प्राप्त नहीं हुआ है। अपना नाम शिविर स्थल पर पंजीकृत करवाएंगे। पंजीकृत नमक मजदूरों की नोटेरी मौके पर उपसिथत नमक मजदूरों, लवण संघ प्रतिनिधियों एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में खोली जाएगी। लाॅटरी प्रक्रिया द्वारा चयनित नमक श्रमिकों को 300 रूपए की हिस्सा राशि जमा कराने के उपरान्त मौके पर साईकिल का वितरण किया जाएगा। जिले में 20066 पहचान पत्रा प्राप्त नमक श्रमिक कार्यरत हैं।

error: Content is protected !!