अजमेर 12 अक्टूबर। प्राचीन चामुण्डा माता मंदिर में नवरात्रा स्थापना कल 13 अक्टूबर को प्रातः पौने 5 बजे होगी तथा माता के श्रृगांर के पश्चात आरती होगी।
पुजारी श्री शंकर सिंह एवं श्री मदन सिंह के अनुसार कल स्थापना के अवसर पर माता के मंदिर में प्रातः 5 बजे इसके पश्चात 9, दोपहर 12 व सायंकाल सूर्यास्त आरती होगी । अन्य दिनों में मंदिर में तीन आरती प्रातः 9, दोपहर 12 व सायंकाल सूर्यास्त पर होगी।