सलाहाकार समिति की बैठक सम्पन्न

अजमेर 12 अक्टूबर। बडौदा स्वरोजगार विकास संस्थान के तत्वावधान में जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति की बैठक अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्री हरफूल सिंह यादव की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में यादव ने कहा कि जिले के बेरोजगारों को रोजगारपरक प्रशिक्षण प्रदान करने के उपरान्त बैंक के माध्यम से ऋण उपलब्ध करवाया जाए। प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं का स्वयं सहायता समूह गठित कर उनके उत्पादों की ब्रिकी को प्रोत्साहित करने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारयों को निर्देशित किया गया। इसी प्रकार संस्थान के द्वारा प्रशिक्षित महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों के विपणन के लिए अरबन हाट में स्थान उपलब्ध कराने के लिए जिला उद्योग केन्द्र के अधिकारियों द्वारा सहमति व्यक्त की गई। शिक्षा विभाग के द्वारा प्रक्षिणार्थियों को समय-समय पर केरियर मागदर्शन करने के लिए भी आवश्यकता बतायी गई।
बैठक में स्वरोजगार विकास संस्थान के निदेशक मीरा मित्तल ने बताया कि मिट्टी के खिलौने बनाने तथा काॅरपेट बनाने का प्रशिक्षण जिला उद्योग केन्द्र के माध्यम से सम्पन्न किया जाएगा। जिले की 394 महिलाओं को विभिन्न कार्यों के लिए प्रशिक्षित किया गया है।

error: Content is protected !!