रोजगार शिविर का आयोजन होगा 6 नवम्बर को

अजमेर 14 अक्टूबर। जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले मासिक कौशल रोजगार एवं उद्यमिता शिविर का आयोजन वैशाली नगर स्थित अरबन हाट में 6 नवम्बर को किया जाएगा।
जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक ने बताया कि कौशल रोजगार एवं उद्यमिता से संबंधित मासिक शिविर का आयोजन 6 नवम्बर को जिला मुख्यालय स्थित अरबन हाट में किया जाएगा। प्रतिमाह 7 तारीख को होने वाला यह शिविर राजकीय अवकाश होने के कारण 6 नवम्बर को आयोजित किया जाएगा। शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी राजकीय योजनाओं के बारे में बेरोजगार युवाओं को अवगत कराऐंगे, योजनाओं से लाभान्वित करेंगे तथा नियोजकों के पास उन्हें रोजगार प्रदान कराने में सहयोग प्रदान करेंगे।

error: Content is protected !!