स्वच्छ अजमेर मिशन के लिए नारा, स्लोगन व कविता प्रतियोगिता

अजमेर 15 अक्टूबर। स्वच्छ भारत मिशन के तहत अजमेर जिले को स्वच्छ व निर्मल बनाने के लिए जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक के नेतृत्व में सम्पूर्ण जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में चलाए जा रहे रहे जोरदार अभियान को और गति देने के लिए ‘‘स्वच्छ अजमेर मिशन‘‘ हेतु ‘‘नारा‘‘ , ‘‘स्लोगन‘‘ एवं संक्ष्प्ति ‘‘कविता‘‘ प्रतियोगिता आयोजित की गई है।
कोई भी नागरिक स्वच्छ अजमेर मिशन के लिए नारा, स्लोगन तथा मात्रा 4 से 6 लाईन की अपनी कविता कागज पर स्वच्छ व सुन्दर अक्षरों में लिखकर प्रातः 11 से 5 बजे तक सूचना केन्द्र के पुस्तकालय में कार्यालय दिवस में आगामी 16 अक्टूबर तक दे सकते हंै या डाक द्वारा उपनिदेशक, सूचना केन्द्र अजमेर के पते पर अपने पूर्ण विवरण के साथ भिजवा सकते हंै।
प्राप्त नारा, स्लोगन एवं कविताओं को सूचना केन्द्र की प्रदर्शनी दीर्घा में प्रदर्शित किया जाएगा और प्रत्येक में प्रथम तीन स्थानों पर आने वाले प्रतियोगियों को जिला प्रशासन द्वारा प्रमाण पत्रा देकर सम्मानित किया जाएगा।
जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक ने बताया कि अजमेर जिला सम्पूर्ण स्वच्छता कार्यक्रम के तहत शौचालय निर्माण में राजस्थान में सबसे अग्रणी है और अनेक ग्राम पंचायतंे निर्मल ग्राम पंचायत का स्वरूप ले चुकी है। आगामी 31 दिसम्बर 2015 तक अजमेर जिले को खुले में शौच से मुक्त बनाना है।

error: Content is protected !!