अजमेर 19 अक्टूबर। जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक ने विभिन्न स्थानों पर अवैध जल कनेक्शनों को पुलिस इमदाद के साथ हटाने के लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया।
डाॅ मलिक ने पानी, बिजली एवं स्वास्थ्य सहित विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को जिले में अवैध जल कनेक्शनों को हटाने में पुलिस विभाग के द्वारा पर्याप्त संख्या में सहयोग लेने के लिए कहा। उन्होंने कुम्हारिया, नीमेड़ा, राममलिया एवं जेतपुरा के अवैध कनेक्शन धारकों के विरूद्ध अभियान चलाकर कनेक्शन हटाने तथा संबंधित के विरूद्ध पुलिस थाने में एफ.आई.आर. दर्ज कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने विधायक एवं सांसद स्थानीय विकास निधि के द्वारा होने वाले कार्यों की समीक्षा की तथा समय पर तकनीकी स्वीकृति भेजने के लिए उपस्थित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। जिले में प्राकृतिक प्रकोप से नष्ट फसलों में हुए खराबे का सटीक आकलन करने तथा काश्तकारों को उचित मुआवजा दिए जाने पर भी बैठक में विस्तार से चर्चा की। अजमेर शहर में सीवरेज लाईन के मीसिंग लिंक के कार्य में तेजी लाकर इसे समय पर पूर्ण करने के लिए नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। बैठक में अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं नगर निगम को रोड़ कटिंग्स से पूर्व अधिकृत रूप से स्वीकृत लेने के लिए भी पाबन्द किया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री जगदीश चन्द्र हेड़ा, जिला रसद अधिकारी श्री सुरेश सिंधी, उपखण्ड अधिकारी श्री हीरालाल मीणा उपस्थित थे।