गीत गुलजार का आयोजन शरद पूर्णिमा 27 अक्टूबर को

अजमेर 20 अक्टूबर। सृजनधर्मी संस्था आनन्दम् के कार्यक्रम गीत गुलजार के पंचम संस्करण का आयोजन मंगलवार 27 अक्टूबर को जेटी आनासागर चैपाटी पर होगा।
कार्यक्रम के सूत्राधार श्री रासबिहारी गौड ने बताया कि सजृन को समर्पित संस्था आनन्दम् की दसवीं प्रस्तुती के रूप में गीत गुलजार का पंचम संस्करण शरद पूर्णिमा के अवसर पर मंगलवार 27 अक्टूबर को सांय 7 बजे से 9.15 बजे तक जेटी आनासागर चैपाटी कप्तान दुर्गाप्रसाद चैधरी मार्ग पर आयोजित होगा। इसमें कुॅवर बैचेन, पोपूलर मेरठी तथा श्रीमती अनुसपन जैसी गीत, ग़ज़ल एवं शायरी की नामचीन शख्सियतें शुमार होगी। उन्होंने बताया कि गीत गुलजार को इस संस्करण को शरद की चांदनी-झील का किनारा-गीतों की शाम थीम पर तैयार किया गया है।

error: Content is protected !!