अजमेर 23 अक्टूबर। जिला युवा कार्यक्रम सलाहाकार समिति एवं जिला युवा बोर्ड की बैठक 27 अक्टूबर को दोपहर तीन बजे कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी।
समय पर ऋण चुकाने वाले कृषकों को मिलेगा अनुदान
अजमेर 23 अक्टूबर। अजमेर सहकारी भूमि विकास बैंक लिमिटेड द्वारा 1 अपे्रल 2014 से 21 मार्च 2016 तक वितरित किए जाने वाले ऋणों का समय पर व नियमित चुकारा करने वाले ऋणी कृषकों को ब्याज दर में पांच प्रतिशत ब्याज राशि का अनुदान दिया जाएगा। यह योजना कृषि, यंत्राीकरण एवं कृषि कार्य से संबंधित गतिविधियों जैसे डेयरी, मुर्गीपालन, पशुपालन, भूमि सुधार, उद्यानीकरण,सोलर प्लांट, वर्मी कम्पोस्ट, ग्रीन हाउस, गोदाम निर्माण, कृषि भूमि खरीद आदि उद्देश्यों के लिए देय है।
विभाग के अनुसार इस योजना का लाभ उन्हीं ऋणी सदस्यों को देय होगा जिन्होंने वर्ष 2014-15 में प्राप्त ऋणों की किश्तों का समय पर नियमित चुकारा किया हो तथा इस वर्ष एक अपे्रल 2015 से 31 मार्च 2016 की मांग का चुकारा भी समय पर करेंगे। पात्रा मामलों में ऋणी द्वारा मूलधन की मांग का शत प्रतिशत एवं ब्याज की मांग राशि का स्वयं के हिस्से (5 प्रतिशत ब्याज की राशि छोड़कर) का पूर्ण चुकारा कर दिए जाने की स्थिति में ब्याज अनुदान राशि का लाभ मिलेगा।