अजमेर 26 अक्टूबर। स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण का संदेश जिले के समस्त विद्यालयों में प्रार्थना सभा के दौरान दिया जाएगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत समस्त परिवारों को शौचालय निर्माण करके जिले को खुले में शौच से मुक्त बनाने के लिए विद्यालयों की प्रार्थना सभाओं में संदेश दिया जाएगा। प्रार्थना सभा में पात्रा परिवारों को 12 हजार रूपए का अनुदान दिए जाने पर भी बताया जाएगा।