अजमेर 26 अक्टूबर। राजस्थान राज्य आजीविका विकास निगम की समीक्षा बैठक अतिरक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
राजस्थान राज्य आजीविका विकास निगम की समीक्षा बैठक में कौशल विकास के 11 प्रशिक्षणों की समीक्षा की गई और अधिकतम युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए निर्देश प्रदान किए गए। अरबन हाट में 17 नवम्बर को आयोजित होने वाले रोजगार मेले में अधिकतम युवाओं को रोजगार प्रदान करने पर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर जिला रोजगार अधिकारी श्री तखत सिंह भी उपस्थित थे।