अमृता हाट का आयोजन 26 जनवरी से

अजमेर 26 अक्टूबर। महिला स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण एवं विपणन कौशल को बढ़ावा देने के लिए आगामी 26 जनवरी 2016 से 3 फरवरी 2016 तक अजमेर के वैशाली नगर स्थित अरबन हाट पर अमृता हाट का आयोजन किया जाएगा।
महिला एवं बाल विकास के कार्यक्रम अधिकारी श्री महावीर सिंह ने बताया कि महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल के निर्देशानुसार अमृता हाट में प्रदेश के सभी जिलों से 2-2 महिला स्वयं सहायता समूहों की भागीदारी उनकी उत्पाद सामग्री के साथ होगी। अमृता हाट में प्रदेश के विभिन्न जिला की 225 महिलाएं उपस्थित रहेंगी।

error: Content is protected !!