अजमेर 27 अक्टूबर। जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक की अध्यक्षता में जिला बाल संरक्षण ईकाई की बैठक 30 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक श्रीमती विजय लक्ष्मी ने बताया कि किशोर न्याय (बालकों की देख-रेख एवं सरंक्षण) अधिनियम 2000 के अन्तर्गत गठित जिला बाल संरक्षण ईकाई की बैठक 30 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे आयोजित की गई है। इसमें किशोर न्याय बोर्ड के प्रकरणों पर चर्चा करके उन्हें निस्तारित किया जाएगा साथ ही बाल कल्याण समिति को प्राप्त प्रकरणों से जुड़े बालकों के पुर्नवास पर भी चर्चा की जाएगी। जिले में बाल श्रम, भिक्षावृत्ति एवं नशे से संबंधित बालकों के पुर्नवास के लिए विभिन्न संस्थाओं एवं संस्थानों के साथ संयुक्त रूप से कार्य करने पर बैठक में विचार विमर्श किया जाएगा।