अजमेर 03 नवम्बर। गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा विभाग में डिप्टी कामाण्डेण्ट (उप समादेष्टा) पद के लिए साक्षात्कार 26 नवम्बर को आयोजित किए जाएंगे।
राजस्थान लोक सेवा आयोग के सचिव श्री नरेश कुमार ठकराल ने बताया कि गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा विभाग में उप समादेष्टा पद के लिए भर्ती की जानी हैं जिसके साक्षात्कार 26 नवम्बर को प्रातः 9 बजे एवं मध्यान्ह 1.30 बजे साक्षात्कार बोर्ड द्वारा लिए जाएंगे। साक्षात्कार के समय अभ्यर्थी द्वारा समस्त मूल प्रमाण पत्रा मय फोटो प्रति प्रस्तुत करने होंगे। साक्षात्कार पत्रा डाक द्वारा प्रषित करने के साथ ही आयोग की वैबसाइट पर भी उपलब्ध करवाएं गए हैं।