अजमेर /नाट्यवृंद थियेटर ग्रुप और माहेश्वरी सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में आज रविवार 15 नवम्बर, 2015 को शाम 7 बजे कृष्णगंज स्थित माहेश्वरी सदन में रंगकर्मी उमेश कुमार चौरसिया द्वारा लिखित व निर्देशित रोचक नुक्कड़ नाटक ‘ये है अजमेर‘ का प्रदर्शन किया जाएगा। समिति के उपाध्यक्ष रमेश तापड़िया ने यह जानकारी देते हुए बताया कि समिति द्वारा दीपावली उत्सव के तहत स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के लिए इस मनोरंजक नाटक का प्रदर्शन किया जा रहा है। नाट्य संयोजन अंकित शांडिल्य कर रहे हैं तथा नाटक में निर्मल सहवाल, हर्षुल मेहरा, नितेश माथुर, भवानीशंकर कुशवाह, दीपिका अरोड़ा, लखन चौरसिया, दीपिका वैष्णव, मोहित कौशिक, दिनेश खण्डेलवाल इत्यादि युवा कलाकार विविध पात्र अभिनीत करेंगे।
रमेश तापड़िया,
उपाध्यक्ष,
माहेश्वरी सेवा समिति
संपर्क-9214349812