बाल अधिकार क्लब के माध्यम से 21 नवम्बर को 62 हजार बच्चों से सीधा जुड़ाव होगा
अजमेर 18 नवम्बर। बाल अधिकारिता विभाग आगामी 21 नवम्बर को बाल अधिकार क्लब के माध्यम से शिक्षा विभाग के सहयोग से राज्य के 62 हजार बच्चों से सीधा जुड़ रहा है जो देश में पहली बार अभिनव कार्यक्रम है।
विभाग की निदेशक हंसा सिंह देव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को उनके अधिकारों के बारे में बताने की एक नई पहल की जाएगी। बच्चे वे विषय हैं जिनके अधिकार तो हैं किन्तु वे अपने अधिकारों के बारे में कुछ नहीं जानते। 17 मई 2013 को बाल अधिकारिता विभाग का गठन हुआ और पहली बार यह विभाग वर्ष 2015-16 में 62 हजार बच्चों से बाल अधिकार क्लब के द्वारा जुड़ रहा है जिसमें शिक्षा विभाग की भी महत्वपूर्ण भूमिका है।
उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा बाल सहभागिता कार्यक्रम 2014 के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु 21 नवम्बर को रविन्द्र मंच जयपुर पर बाल संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। राज्य स्तरीय इस कार्यशाला में दोनों विभागों के अधिकारियों के अतिरिक्त लगभग 500 चयनित बच्चे भाग ले रहे हंै। इसका मूल उद्देश्य बच्चों में बाल अधिकारों के प्रति जागरूकता पैदा करने, बाल सहभागिता को बढ़ावा देने, उन्हें सामाजिक मूल्यों से अवगत कराने तथा विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में सम्मिलित कर उन्हें सशक्त बनाते हुए समाज में बदलाव के लिए प्रेरक के रूप में तैयार करना है।
कार्यशाला का उद्घाटन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के मंत्राी श्री अरूण चतुर्वेदी करेंगे तथा विशिष्ट अतिथि प्रो. वासुदेव देवनानी होंगे।