जिले में 63 हजार 850 नए वाहन पंजीकृत

अजमेर, 15 दिसम्बर। प्रादेशिक परिवहन अधिकारी कार्यालय द्वारा वर्ष 2014-15 में अब तक 63 हजार 850 नए वाहनों का पंजीकरण किया गया। जिनमें से अजमेर में 34 हजार 440, ब्यावर में 12 हजार 573, किशनगढ़ में 9 हजार 450 तथा केकड़ी में 7 हजार 387 वाहन पंजीकृत हुए। इस दौरान अजमेर द्वारा 7 हजार 519, ब्यावर द्वारा 2 हजार 699, किशनगढ़ द्वारा 2 हजार 446 तथा केकड़ी परिवहन जिले द्वारा एक हजार 295 लाख का राजस्व अर्जित किया गया।
प्रादेशिक परिवहन अधिकारी श्री विनोद कुमार ने बताया कि जिले में अब तक 43 हजार 897 नए लर्निंग लाईसेंस जारी किए गए। इनमें से अजमेर के 28 हजार 779, ब्यावर के 7 हजार 542, किशनगढ़ के 3 हजार 592 तथा केकड़ी के 3 हजार 984 हैं। इसी प्रकार जिले में 29 हजार 312 नए स्थायी लाईसेंस जारी किए गए। जिला परिवहन कार्यालय अजमेर द्वारा 17 हजार, ब्यावर द्वारा 6 हजार 491, किशनगढ़ द्वारा 3 हजार 192 तथा केकड़ी द्वारा 2 हजार 629 नए स्थायी लाईसेंस वाहन चालकों को जारी किए गए। परिवहन विभाग द्वारा 682 परिचालकों को भी नए लाईसेंस जारी किए गए। परिवहन जिला अजमेर क्षेत्रा में 335, ब्यावर क्षेत्रा में 72, किशनगढ़ क्षेत्रा में 173 तथा केकड़ी क्षेत्रा में 102 कन्डक्टर्स को परिचालक लाईसेंस दिए गए।

error: Content is protected !!