ताराचन्द प्रजापति सहित तीन तहसीलदार सम्मानित
अजमेर, 16 दिसम्बर। जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक ने राजस्व अधिकारियों की मासिक बैठक में पीसांगन तहसीलदार ताराचन्द प्रजापति, केकड़ी तहसीलदार साधुराम जाट तथा किशनगढ़ तहसीलदार प्रवीण कुमार गुगरवाल को स्वच्छ भारत मिशन में उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशस्ति पत्रा प्रदान कर सम्मानित किया। यह बैठक बुधवार को कलक्ट्रेट स्थित अटल सेवा केन्द्र में सम्पन्न हुई जिसमें सहायता, राजस्व, लेखा, भू-अभिलेख, राजस्थान सम्पर्क समाधान, विकास तथा न्याय संबंधी कार्यो की समीक्षा की गई। डाॅ. मलिक ने 31 नई ग्राम पंचायतों को दिसम्बर माह में खुल में शौच से मुक्त करने के लिए उपस्थित अधिकारियों को लक्ष्य आंवटित किए तथा तत्परता से कार्य करने के निर्देश प्रदान किया।
महात्मा गांधी नरेगा के विषय पर चर्चा करते हुए उन्होंने अंराई पंचायत समिति की 5 जवाजा की 3, पीसांगन की 4, भिनाय की 7, मसूदा की 2, श्रीनगर की 5 तथा सिलोरा की 2, ग्राम पंचायतों में नये कार्य शुरू करने के लिए आवश्यक निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि श्रमिक द्वारा काम मांगने पर उसके मस्टरोल की फिडिंग करते समय समूह बनाने का कार्य आॅनलाईन किया जाना चाहिए। श्रमिकों की इच्छानुसार पांच-पांच व्यक्तियों का गु्रप बनाकर कार्य आवंटित किया जाए। मस्टरोल में उपस्थिति भरते समय पी अथवा ए के स्थान पर उपस्थित श्रमिकों की संख्या क्रम को आरोही रूप से भरे तथा अनुपस्थित श्रमिक के काॅलम में क्राॅस का निशान लगा दें। अन्तिम श्रमिक का क्रमांक उपस्थित श्रमिकों की संख्या को दर्शाएगा। महिला मेट की भूमिका की सराहना करते हुए उन्होंने समस्त क्षेत्रों में पचास प्रतिशत मेट महिलाओं को नियुक्त किए जाने की आवश्यकता बताई। महिला मेट को बर्ष पर्यन्त रखा जाना सुनिश्चित करने के लिए भी उन्होंने अधिकारियों को कहा।
बैठक में जिला कलक्टर ने राशन कार्ड के संदर्भ में निर्देश दिए कि नये राशन कार्ड बनाने, बना हुआ राशन कार्ड निरस्त करने, नामोें में संशोधन अथवा परिवर्तन करने के लिए ई-मित्रा केन्द्र पर दी सम्पर्क किया जाए। ई-मित्रा को ही इस कार्य के लिए अधिकृत किया गया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के दायरे से बाहर परिवारों को जोड़ने तथा अपात्रा परिवारों को हटाने के लिए उपखण्ड अधिकारी को राज्य सरकार द्वारा शक्तियां प्रदत्त की गई है।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री हरफूल सिंह यादव, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेश कुमार चैहान, जिला रसद अधिकारी सुरेश कुमार सिंधी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. लक्ष्मण हरचन्दानी सहित जिले के उपखण्ड अधिकारी तहसीलदार तथा विकास अधिकारी उपस्थित थे।